An exhaustive, brand-new, and stunning collection of all of the most well-known and best Shayari from across all Hindi Shayari categories, perfect for sending to friends and family on social media platforms like Facebook, Instagram, and WhatsApp as messages, status updates, or chats to convey how you feel about them. You are free to download any of the Shayari images, photos, and pictures that are available in each of the Shayari categories.
उर्दू में, कविता लिखने और पढ़ने को शायरी कहा जाता है, और लेखक को शायर कहा जाता है | शायरी, शायर के हृदय की भावनाओं को व्यक्त करने का एक प्रभावी माध्यम है।
अगर आप खुश हैं, तो आपको इसे व्यक्त करने के लिए शायरी की जरूरत है। यदि आप दुखी हैं, तो आपको इसकी आवश्यकता है। यदि आप अकेले हैं, तो आपको इसकी आवश्यकता है।और, अगर आप प्यार में हैं, तो आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए निश्चित रूप से शायरी की आवश्यकता होगी।
गालिब, गुलजार, फैज अहमद फैज, जावेद अख्तर, वसीम बरेलवी, मुन्नावर राणा, राहत इंदौरी प्रसिद्ध भारतीय शायर हैं |
इस पोस्ट में हमने, 75 बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय शायरी श्रेणी में से 225 बेहतरीन और पसंदीदा शायरी संग्रह को प्रस्तुत करने की कोशिश की है जो आपको पसंद आएगी और इसे आप, Whatsapp, Instagram and Facebook पर शेयर करना पसंद करोगे |

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब सा बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं..!!
मंजिल तेरे अलावा भी कई हैं लेकिन,
ज़िन्दगी और किसी राह पे चलती नहीं..!!
मत पूछो कैसे…
गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी मिलने की हसरत…
कभी देखने की तमन्ना..!!

कभी आओ इस क़दर की,
आने में लम्हा और…
जाने में ज़िन्दगी गुज़र जाये..!!
हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी “तस्वीर” बन गयी..!!
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये..!!

मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,
कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले..!!
सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं.. !!
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया..!!

Khamosh Raastoon Mein Tera Saath Chahiye,
Tanha Hai Mera Haath Tera Haath Chahiye..!!
खामोश रास्तो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए..!!
Kabhi Sambhle To Kabhi Bikhar Gaye Hum,
Ab To Khud Me Hi Simat Gaye Hum,
Yun To Zamana Khareed Nahi Sakta Hame,
Magar Pyar Ke Do Lafzon Se Bik Gaye Hum..!!
कभी सभले तो कभी बिखर गए हम,
अब तो खुद में ही सिमट गए हम,
यूँ तो ज़माना खरीद नहीं सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ्जों से बिक गए हम..!!
Tujhe Khwabon Me Pakar Dil Ka Karaar Kho Jata Hai,
Jitna Rokun Khud Ko Tujhse Pyar Ho Hi Jata Hai..!!
तुझे ख्वाबो में पाकर दिल का करार खो जाता है,
जितना रोकूँ खुद को तुझ से प्यार हो ही जाता है..!!

सुनो…जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की धड़कनों में रहते हैं…
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है,की तेरे बिना रह नहीं पाते…
बहोत होंगे दुनिया में तुम्हे चाहने वाले,
मगर इस पागल की तो दुनिया ही तुम हो…

मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ…
मेरी ख्वाइशें हजारों है,
लेकिन जरूरत सिर्फ तुम…
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे ही मोहब्बत ये मेरा खुदा सिर्फ जाने…

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो… एक लकीर ही काफी है…
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ…
मुझे हर बार होती है..!!
भरोसा, दुआ , ख्वाब , मन , मोहब्बत
कितने नामों में सिमटे हो सिर्फ एक तुम..!!

लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो…
चलो कुछ बात करते हैं,
बिन बोले,बिन सुने…
एक तन्हा मुलाक़ात करते हैं…
कौन कहता है मुलाक़ात मेरी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से..!!

कभी यादें, कभी बातें,कभी पिछली मुलाकातें,
बहुत कुछ याद आता है…तेरी एक याद आने से..!!
तेरी याद जब भी आती है उसे रोकते नहीँ हम….
क्योँकी…..जो बगैर दस्तक के आते हैँ….
वो लोग अपने ही होते हैँ..!!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वेहम है की मैने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऎसी नही जो तेरा नाम ना ले..!!

कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है..!!
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है
खामोशियों की अब आदत हो गई है..!!
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया..!!

ख़ामोश शहर की चीखती रातें,
सब चुप हैं पर, कहने को है हजार बातें..!!
हम समंदर है हमें खामोश रहने दो,
जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे..!!
जज्बात कहते हैं, खामोशी से बसर हो जाएँ,
दर्द की ज़िद हैं कि दुनिया को खबर हो जाएँ..!!

हज़ार बातें कहे ज़माना…
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना..!!
एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं,
एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!
अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा..!!

इस दिल में,
तुम्हारे सिवा किसी को इजाजत नहीं..!!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!!
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात,
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है..!!

किसी को भी नहीं चाहा मेने…
एक तुझे चाहने के बाद..!!
तुम भूल जाओ भी तो,याद दिलाएंगे हम ,
ऐसी शरारत करेंगे हम की,न चाहते हुए भी…
तुम्हे याद आएंगे हम..!!
धड़कन दिल की अमानत होती है,
ये प्यार का रिस्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है..!!

मिलना है तुझ से बिछड़ने से पेहले,
पाना है तुझे खोने से पेहले ,
तेरे साथ जीना है, मुझे मरने से पेहले..!!
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..!!
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर….
हर ऊम्र में प्यार होता..!!

एक बार उलझना चाहते हैं तुम्हारे इश्क़ में हम,
बहुत कुछ सुलझाने के लिए..!!
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है..!!
इश्क है या इबादत…अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम…. जो दिल से नहीं जाता..!!

आहटों से कह दो कि आहटें ना करें,
मेरा महबूब सो रहा है मेरी पलकों में..!!
किसी को फूलों से मोहब्बत है,
तो किसी को काँटों से मोहब्बत है,
हम तो बस उनसे मोहब्बत करते हैं….
जिन्हे हमसे मोहब्बत है..!!
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था,
और मुझे हुआ था…

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके,
यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा,
तुम बिन अच्छा नहीं लगता..!!
तुम्हारे साथ में दुनिआ की सारी परेशानियां भूल जाती हूँ,
इसीलिए हर हाल में तुम्हारी बाँहों में रहना चाहती हूँ..!!
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है..!!

कुछ लोगो की Freindship बहुत मायने रखती है,
और कुछ लोग की Friendship से दुनिया बदल जाती है..!!
मेरी Freindship भी दिल की धड़कन की तरह है,
जब तक Freinds सलामत है ये तब तक धडकेगा..!!
कौन कहता है कि Freindship बराबरी में होती है…
सच तो ये है Freindship में सब बराबर होते है..!!

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं..!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होतीहै,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है..!!
फर्क तो अपनी अपनी सोच में होती है जनाब,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती..!!

तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं,
तुम्हारे बिन मैं व्यर्थ हूँ..!!
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम,
तुम्हारे बिना अधूरा हू मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम..!!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली,
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली..!!

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है..!!
मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है,
आंखों में छुपी ये आस तेरी है,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!
निशाने पे जो लग जाये उसे तीर कहते है,
दिल में जो उतर जाये उसे तस्वीर कहते है,
और आप जैसे पति मिल जाये…
उसे तक़दीर कहते है..!!

हज़ारों गम हो फिर भी,मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ…
जब हंसती है मेरी माँ…मैं हर गम भूल जाता हूँ..!!
एक आपका ही प्यार सच्चा है माँ ,
बाकियों की तो शर्तें बहुत है..!!
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है..!!

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती…
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है..!!
कागज पे तो अदालत चलती है,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये…
ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,
हम तुमसे पहले याद किया करते है..!!

खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़…
चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़..!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से,
जिन्दगी अधूरी नहीं होती…
लेकिन लाखों के मिल जाने से…
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है..!!
चाह कर भी जुदा न रह सकोगे,
खफा हो के भी न खफा रह सकोगे,
हम रिश्ता ही कुछ ऐसे निभाएंगे,
कि आप हमारे बिना न रह सकोगे..!!

जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते हैं..!!
अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं,
और अपनो को खबर तक नहीं..!!
इतनी यादें तेरी पर तू मेरे पास ही नही,
इतनी बातें हैं पर करने को तू साथ नही..!!

उन लम्हों की याद है जरा संभाल के रखना,
जो हमने साथ बिताए थे…
क्योंकि हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नहीं..!!
आपकी याद जब भी हमें आती हैं…
खुदा कसम बहुत रुलाकर जाती है..!!
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था..!!

बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में,
एक तेरे आने के बाद… फिर जाने के बाद..!!
एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा..!!
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में..!!

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है..!!
जो नसीब में नहीं होता वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता हैं, कि दिल अब कुछ भी ना चाहे..!!
कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में,
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम..!!

भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना,
और भूलाना सिर्फ भूल को,भूल से हमें ना भूल जाना…
हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ…
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..

बहोत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा कोई बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रुठ जाने से..
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी..
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए..

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो…
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.. !!
यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए..!!
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता..!!

तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना…
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं.. !!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफ़ा से प्यार की उम्मीद ही क्या
जब वो निभाना ही न जानता हो..!!

किस बात पर गुस्सा है,ये पूछने वाला हो तो…
मुस्कान क़भी नहीं जाती..!!
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता हैं,
और ना ही मेरा प्यार..!!
ये जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट में बदल देते हो,
बस यही वजह कि तुम दिल को इतना भाते हो..!!

मुझ पर हक तुमने, उस दिन खो दिया था…
जिस दिन तुमने मुझे, धोखा दिया था..!!
हम आइना है आइना ही रहेंगे,फिक्र वो करे
जिनकी शकल में कुछ…और दिल में कुछ है..!!
वो शख्स बड़ा मासूम था…मोहब्बत से पहले ,
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही…
धोखेबाज़ हो गया..!!

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे,
कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे,
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे..!!
जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते हैं परवाने..!!
ग़म देकर तुमने खता की,
ऐ सनम तुम ये न समझना,
तेरा दिया हुआ ग़म भी,
हमें दवा ही लगता है।

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती,
हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती,
ये तो अपने-अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता नहीं और किसी को याद नहीं आती..!!
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है,
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है..!!
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

तेरे करीब आने से… कभी तेरे दूर जाने से…
ये दिल धड़कता है… किसी ना किसी बहाने से..!!
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है..!!
झे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है..!!

मैंने हर दुआ में यही माँगा…
उसकी हर दुआ कुबूल हो..!!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं..!!
दुआओं का रंग नहीं होता मगर,
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं..!!

पलकों की हद को तोड़ के दामन पे आ गिरा…
इक अश्क मेरे सब्र की तौहीन कर गया..!!
एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को..!!
प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं..!!

टूटा हुआ विश्वास और गुज़रा हुआ वक़्त…
कभी वापिस नहीं आता..!!
रिश्ते खून के नहीं विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने बन जाते हैं
वरना अपने भी पराये हो जाते हैं..!!
हर चीज़ वही मिल जाती है,जहाँ वो खोयी हो
लेकिन, विश्वास वहां कभी नहीं मिलता…
जहाँ एक बार खो जाता है..!!

चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें..!!
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं..!!
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता है भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं..!!

अपने होठों से चूम लू ऑंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल…
महसूस कर लूं सांसे तेरी..!!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई सी शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे ही नाम हो..!!
इन होठों को परदे में छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख़ लोग है,
नज़रों से चूम लिया करते है..!!

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम..!!
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की,
वो आज कबूल हो गई…
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज,
और भी गहरी हो गई..!!
किसी न किसी को, किसी पर एतवार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं…
कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!

नाराज़गी कभी वहां मत रखियेगा,
जहाँ खुद आपको बताना पड़े… की आप नाराज़ हो..!!
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा है, डाँट लिया करो..!!
बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी,
लगती है, उदास कर के भी कहती है…
तुम नाराज़ तो नहीं हो ना..!!

मैं सफर वहीं…जिसकी मंजिल हो तुम…
मैं इंतहा वहीं…जिसकी बेइंतहा हो तुम..!!
प्यार करने वाले काश एक दूसरे के लिए खाश हो जाये,
और ज़िन्दगी भर उसी के पास हो जाये..!!
चाहेंगे सिद्दत से तुम्हे ,
तभी तो भुला ना पायंगे मुद्दत से तुम्हे..!!

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं…
ख़ुशी उसको दे दो जिसको…
हम चाहते हैं ..!!
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई..!!
जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है..!!

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है…
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते…
जिंदगी में जीत और हार तो,
हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है,
जो ठान लेता है वो जीत जाता है…

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है…
रास्ते बदलो मत,
रास्ते बनाओ…
जीवन अनुकूल नहीं है,
इसकी आदत डाल लो…

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो…
ज़िंदगी आगे बढ़ने का नाम है,
रुकने का नही…
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं…

साँस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो…
सुप्रभात….
नया सवेरा एक नयी किरन के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ..!!
सुप्रभात….
नई सुबह, नई किरणें, नई आशा, नई उम्मीदें,
नए रास्ते, इन सबके साथ आपको दिल से,
सुप्रभात….

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती…
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती..!!
शुभ रात्रि..
पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं..!!
शुभ रात्रि..
कितनी जल्दी से हर एक मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही और बरसात चली जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे हमें…
क्योंकि नींद आती नही और सारी रात गुजर जाती है..!!
शुभ रात्रि..

तेरे वादे अगर सच्चे होते…
तो आज हमारे भी अपने दो बच्चे होते..!!
मैं और मेरी तन्हाई…
अक्सर ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता…
तुम होती तो वैसा होता…
और अगर तुम न होती तो…
अपने पास भी पैसा होता..!!
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं,
किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके,
आज भाई आये हुए हैं..!!

नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए,
नज़रें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसे प्यार में,
शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए..!!
लाइफ में जिसको होता है ग़म,वो पीता है रम
आँखों में जिसके हो टिअर,वो पीता है बीयर
जिसको लव लगता है रिस्की ,वो पीता है व्हिस्की
तो फिर पीओ वाइन और बिंदास मारो लाइन..!!
“Dear Janu” मैं तेरे इश्क़ में कुछ इस तरह खो बैठा हूँ कि,
Face wash से सिर… और Shampoo से मुंह धो बैठा हूँ..!!

पूरी दुनिया के लिए तुम, एक व्यक्ति हो,
पर मेरे लिए, तुम पूरी दुनिया हो..!!
अनजान से जान तक का
सफर ही तो प्यार होता है..!!
ये जीवन जितनी बार मिले,
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले..!!

हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा… दिल तुम्हारा हो गया..!!
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे..!!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं..!!

मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है.. !
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लब्ज ही काफी है…
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकि है !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है..!!

तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो,
तो हम ‘बिखरने’ से लगते हैं..!!
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ..!!
तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती..!!

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़्याल अच्छा है..!!
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है,
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है…
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे काम के…

अगर आंसुओं की कीमत होती तो,
कल रात वाला तकिया अरबों का होता..!!
मीलों का सफर पल में बर्बाद कर गया,
उसका यह कहना…
कहो कैसे आना हुआ..
नींद भी महबूबा बन गई है,
बेवफा रात भर नहीं आती..

मुझे ले चलो उस जहाँ में,
जहाँ मिलने के बाद ,बिछड़ने का
कोई रिवाज़ ना हो..!!
अब गिला क्या करना उसकी बेरुखी का,
दिल ही तो था, भर गया होगा..!!
नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू..
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू..!!

पहलू में रह के दिल ने दिया बड़ा फरेब,
रखा है उसको याद, भुलाने के बाद भी..!!
बड़ी गुस्ताख है तेरी यादें इन्हें तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर आती हैं..!!
भूल गए है कुछ लोग, हमे इस तरह,
यकीन मानो, यकीन ही नही आता..!!

खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
लफ़्ज़ों से लोग रूठ जाते हैं..!!
मतलब से नही…
मन से रिश्ता बनाये हुऐ हैं हम..!!
मेरी खामोशी बहुत कुछ कहती हैं,
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो..!!

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..!!
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!
कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो..!!

मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना..!!
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं !
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं.. !!
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं..!!

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है..!!
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो…
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है..!!

तकलीफ ना दे खुद को इतनी, मुझे याद करके,
तेरी तकलीफ से, हमे भी तकलीफ होती है..!!
एक दर्द छुपा हो सीने में , तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे , मुझको हर शाम अधूरी लगती है..!!
ख्वाब आंसूओ से, बहाये न गये,
न जाने क्यूं आप, भूलाये न गये..!!

मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ..!!
चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है !
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है.. !!
मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है..!!

कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है…
हमारे जख्मों को सुखाने के लिए..!!
बस मुस्करा दो, तबियत ख़ुश हो जाती है मेरी,
सारे शहर में ढूँढ लिया… हकीम तुम सा नही..!!
धड़कने मेरी धड़कती हैं,
साँसे उनमे आ जाती हैं,
कभी ख़ुश अगर जो हो जाऊँ मैं,
चेहरे पर मुस्कराहट उनके आ जाती हैं…

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
यह जुल्म है, जिसे लोग मोहब्बत कहते है..!!
मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वह बेवफा है..
साथ साथ घूमते है, हम दोनों रात भर¸
लोग मुझे आवारा ,उसको चांद कहते है..!!

ना सवाल बनके मिला करो,
ना जवाब बनके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो…
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी …
मुझे ये दिल की बीमारी ना होती…
अगर तू इतनी.प्यारी ना होती !!
ना सवाल बनके मिला करो,
ना जवाब बनके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो…

وہ شاعری نہیں کرتا۔
ایک جو شراب پیتا ہے۔
وہ شاعری کرتا ہے۔
یادوں کے نشے میں مست ہیں وہ…
بس تمہیں جینے نہیں دیں گے۔
اور تیری یادیں کیا کریں گی..!!
کاش ان کو بھی نصیب ہو
واضح رہے کہ
کسی کو یاد ہے…
انہیں زندگی سمجھنا..!!

धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे…
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं..!!
सजदे की खूबसूरती यह है कि,
हम फर्श पर सिर रख कर जो कहते है,
वो अर्श पर सुनी जाती है..!!
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर,
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर,
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है…
मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर..!!

કંઈ પૂછતો નથી, છતાં બધું જાણતો રહે છે,
અંતરે રહેવા છતાં, અંતર મા મહેકતો રહે છે..!!
કઈ રીતે કહું કે તારાથી પ્રેમ નથી,
મારા માટે તો પ્રેમનો મતલબ જ તું છે !!
પ્રેમ કરવા વાળા હજારો મળી જશે,સાહેબ
તલાશ એની કરો જે નિભાવી જાણે..!!

काही लोक म्हणतात की प्रेम खरं नसतं,
त्या सर्वांच्या प्रश्नाचे उत्तर आहेस ‘तू ’..!!
तुला माहित आहे का jaanu की मी काय चुकी केली..?
तुझ्याशी रोज़-रोज़ बोलून स्वतःला तुझी सवय करून घेतली…..
प्रेमात भीती अन्न भीतीमध्ये
प्रेम नसाव,
जगाची पर्वा न करता दोघांनी
खुशाल एकमेकांना साथ देत जगाव..!!
You might have browsed through many wonderful shayari and downloaded shayari images, photos, and pictures to share with your family and friends. Your opinion is greatly appreciated, and will be used to help improve the quality of the content provided in future postings.
Thanking You,
hindimsgs.com
Also read our New and Latest Beautiful Shayari