Sad Quotes In Hindi : जीवन में सुख और दुख दोनों हैं। जीवन में सभी को परेशानी होती है। कोई भी दुःख से मुक्त नहीं है। कुछ लोग Sad Quotes के माध्यम से अकेले होने पर अपने दुख और दर्द को साझा करते हैं।
अगर आपने किसी को खो दिया है या प्यार में चोट लगी है और आप अपने दिल की बात किसी के साथ साझा नहीं कर सकते हैं, तो ये Sad Quotes in Hindi आपके दर्द को कम करने में मदद करेंगे। आइए कुछ Sad Thoughts और Sad Status Hindi में भी देखें जो आपको काफी पसंद आ सकता है।

जब इंसान अन्दर से टूटता है,
तो बाहर से खामोश हो जाता है..!!
अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है..!!
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है..!!
Tears – Sad Girl Quotes In Hindi

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है..!!
ज़िन्दगी ने बहुत सारे तजुर्बे दिए मगर,
जिन्होंने तजुर्बे दिए वो अपने ही थे..!!
Please also see :
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !
पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता है !!
कोई साथ नहीं देता – Zindagi Sad Quotes In Hindi

ज़िन्दगी में कोई साथ नहीं देता !
जो कहता है कभी साथ नहीं छोड़ेंगे वो जरूर साथ छोड़ता है..!!
हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की,
पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा..!!
ज़िन्दगी हर वक़्त अपना खेल खेलती है…
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है..!!

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!
ज़िन्दगी में बस तू ही प्यारी थी हमें,
अब ना तू है और ना ही ज़िन्दगी से प्यार है..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
Alone in Sad time – Heart Touching Sad Quotes In Hindi

ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं… खुशियों में ज़माना है..!!
टूट कर बिखर जाते हैं,
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी, और से प्यार करते हैं..!!
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है..!!

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते..!!
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया…
वक्त को दवा बताया …ख्वाहिशों से परहेज़ बताया..!!
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है… रूमाल गिला मिले..!!
दर्द की वजह – Sad Shayari Quotes

जो लोग दर्द को समझते हैं…
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते..!!
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में..!!
किसी ने सच ही कहा है…
वो कभी आपकी Value नहीं करते
जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो..!!
दुख की दस्तावेज हो या सुख की वसीयत,
गौर से देखोगे तो अपना ही दस्तखत होंगे..!!
विश्वास काँच की तरह होता है,
एक बार टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो,
पहले जैसा कभी जुड़ता नहीं ..!!
ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के जाने से…
वो नहीं होता है,
बस उसका अहसास साथ रहता है..!!
दु:ख अच्छा होता है – Motivational Sad Quotes In Hindi

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है..!!
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े..!!
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है..!!

ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ
बड़ी खामोशी से टूट गया…
एक भरोसा जो तुझ पर था..!!
Please also read :
दर्द भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाते हैं..!!
खुबसूरत सा वो पल था !
पर क्या करें?… वो कल था..!!
बुरा वक़्त – Sad Alone Quotes In Hindi

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!
जब कोई नहीं था,
तो बहुत अनमोल थे हम…
नए लोग मिल गए,
तो हमारी कोई औकात नहीं रही..!!
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं..!!
मुस्कुराहट – Sad Message In Hindi

उदास लोगों की मुस्कुराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है..!!
बहुत याद आऊंगा !
जिस दिन गुजर जाऊंगा..!!
लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद,
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं..!!

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
अजनबी बने रहने में सुकून है !
ये जान पहचान वाले…जान ले लेते हैं..!!
मोहब्बत एक कटी पतंग है, जानाब!
गिरती वही है, जिसकी छत बड़ी होती है..!!
लगाव – Sad Quotes In Hindi For Love

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है…
एक दिल का घाव और,
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव..!!
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है…
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
और कभी समझा नहीं पाते..!!
गुजर जाऊंगा मैं यूं ही, किसी लम्हे सा !
और तुम यूं ही वक्त में…उलझे रहना..!!
जब कोई और तकलीफ दे तो,
सिर्फ गुस्सा आता है !
पर जब कोई अपना तकलीफ दे तो,
गुस्से के साथ रोना भी आता है..!!
ना गुजर पाऊंगा ये ज़िन्दगी तेरे बिना…
तू जो छोड़े मुझे…मैं ये जहाँ छोड़ दूँ..!!

रुलाया मत कर ए ज़िन्दगी !
यहाँ चुप करने वाला कोई नहीं है..!!
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान !
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे..!!
बोहत रुलाया है उन लोगों ने प्यार की खातिर,
अगर मौत साथ दे तो सबको रुलानेका इरादा है..!!
ज़िन्दगी बदल गयी – Very Sad Quotes In Hindi

वो तो अपनी एक आदत भी बदल न सके,
ना जाने क्यों उसके लिए मेने अपनी ज़िंदगी बदल दी..!!
अभी धूप निकलने के बाद ही जो सोया है…
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है..!!
तू तो सोचता है मेने भुलाया है तुझे !
पर तेरी हर एक याद ने, रुलाया है मुझे..!!
तुम्हारी याद – Sad Heart Touching Quotes In Hindi

तुमने किया न याद कभी भूल कर हमें ,
हमने तुम्हारी याद मै सब कुछ भुला दिया..!!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है !
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!!
चाँद लम्हो की ख़ुशी दे कर,
किसी अपने ने रुलाया है आज..!!
कबर पे हमारी वो रोने आये है,
हमसे प्यार है ये कहने आये है,
जब ज़िंदा थे तो रुलाया बहुत था,
अब आराम से सोये है,
तो जगाने आये है..!!
दिल पर चोट – Sad Breakup Quotes In Hindi

जिनके दिल पर चोट लगती है !
वो अक्सर आँखों से नहीं ,दिल से रोते हैं..!!
कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूं मैं !
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म,
इस बात से हैरान हूं मैं..!!
कुछ तो खोया होगा ना मैंने…
जो आज खोया खोया सा हूँ..!!
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ…
कई घण्टे होते है एक दिन में !
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!

कितने बेबस हे हम भी फूलो की तरह!
कभी किस्मत से टूट जाते हे,
तो कभी लोग तोड़ जाते हे..!!
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था !
पर तूने… इसे पत्थर का बना दिया..!!
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया..!!
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें..!!
Broken Heart – Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi

दिल टूटने की आवाज नहीं होती !
लेकिन तकलीफ बहोत होती हे..!!
टाइम पास करने के लिए,
बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने !
फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है..!!
निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से
भीगे कागज़ की तरह !
न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के..!!
Best Sad Quotes In Hindi

माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं..!!
उन लोगो से भी रिस्ता ख़त्म हो गया,
जिनसे मिलकर लगता था की ये
जिंदगी भर साथ रहेंगे..!!
दिल और दोस्ती – Best Friend Sad Quotes In Hindi

इतना कहां मशरूफ हो गए हो तुम,
आज कल दिल दुखाने भी नहीं आते..!!
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है !
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है..!!

किसी के चले जाने से,
जिंदगी अधूरी नहीं होती !
मगर यह भी सच है, कि
लाखों के मिल जाने से भी,
उस शख्स की कमी पूरी नहीं होती..!!
Please also read :
हमने अपने दिल के दरवाज़े पर ताला डाल दिया है !
फिर भी गम को पता चल जाता है ये मेरा ही दिल है..!!
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है..!!
प्यार के निशां – Sad Broken Heart Quotes In Hindi

अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर
तेरे क़दमों के निशाँ !
हमने तेरे बाद इस राह से किसी
को गुज़रने नहीं दिया..!!
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना…
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की,
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए..!!
अगर मेरी बातें बुरी लगी हो, तो
अपनी दुआओं में,
मेरे लिए मौत मांग लेना..!!

कभी-कभी इंसान न टूटता है,ना बिखरता है
बस हार जाता है…
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से..!!
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं !
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं..!!
खूबसूरत साथी – Husband Wife Sad Quotes In Hindi

ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है !
जब उसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!!
एक वक्त आता है,
जब सब ठीक होने के बाद भी,
दिल मुस्कुराना भूल जाता है..!!
इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है,
पहला वक़्त और दूसरा प्यार..!!

जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है..!!
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं..!!
मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है..!!
पहले जब तुम्हारी याद आती थी !
तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
पर अब याद आते हैं,
तो आँखों से आँसू आ जाते हैं..!!
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है !
देकर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है..!!

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से..!!
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है !
जो रूह को सुनाई दे, उसे खामोशी कहते है..!!
आप को पता है दर्द किसे कहतें है !
दर्द वो होता है जिसमे,
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो..!!
अपनों का दर्द – Sad Relationship Quotes In Hindi

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है, पर रोया नही जाता है..!!
Pain Quotes in Hindi
इतने जख्म दे कर मत पूछा करो
दर्द की शिद्दत यारो,
दर्द तो सिर्फ दर्द होता है…
इसमें थोड़ा क्या और ज्यादा क्या..!!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है..!!
पाना और खोना – Sad Quotes About Pain In Hindi

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है..!!
अजीब है, तेरी दुनिया के लोग !
जिसको जितनी इज्जत दो,
उतने ही दुख देता है..!!
Download and Share these beautiful Images :
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम !
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम !
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला!
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम..!!

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना, और भी मुश्किल है..!!
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते
टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो लोग,
अक्सर रूठ जाया करते हैं..!!
उसने मेरे जख्मों का कुछ यूँ किया इलाज !
मरहम भी लगाया तो कांटो की नोक से..!!
जीना सीखा दिया – Sad Shayari Quotes In Hindi

कभी सोचते थे कैसे रह पाएंगे तेरे बिना,
देख… तूने ये भी सिखा दिया मुझे..!!
मेरी खामोशियां ही काफ़ी हैं,
मेरा दर्द-ए-जज़्बात बयां करने के लिए..!!
और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे होते हुए… ग़ैरों का दिलासा देना..!!

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख!
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है..!!
मैं सूरज हूँ,
अंधेरो से मुझे क्या फर्क पड़ता है,
जहां मैं आज डूबा हूँ, वहीं से कल निकलना है..!!
रिश्तें उन्ही से बनाओ,
जो निभाने की औकात रखते हों..!!
Life Going On – Sad Zindagi Quotes In Hindi

दृश्य बदल जाता है !
चीज़ें बदल जाती हैं !
आपके प्रिय सभी एक दिन साथ छोड़ देते हैं,
परन्तु जीवन निरंतर चलता रहता है,
जीवन किसी के लिए भी नहीं रुकता..!!
अपनों ने धक्का मारा मुझे, डुबाने के लिए !
फायदा ये हुआ कि,मैं तैरना सीख गया..!!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है..!!

जख्म भर जाते हैं, निशान बाकी रह जाते हैं…
दिल टूट जाते हैं, अरमान बाकि रह जाते हैं..!!
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान,
आपको रोता हुआ मिले !
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे,
लाखों दर्द छुपाए रखते हैं..!!
जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी !
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता..!!
Love Sad – Sad Status Quotes In Hindi

मुझसे दूर रहो…कोई बात नहीं !
बस कभी किसी और के,करीब मत जाना..!!
मोहब्बत के बारे में उस इंसान से पूछो…
जिसने दिल टूटने के बाद भी,
उस शख्स से नफरत नहीं की..!!
दर्द सहने की कुछ यु आदत सी हो गई है,
की अब दर्द न मिले तो… दर्द सा होता है..!!
Sad Quotes Images In Hindi

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता..!!
जब आपको कोई याद करना छोड़ दें
तो समझ लेना कि,
आपकी जगह किसी और,
खुशनसीब को हो गई है..!!
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो उसे !
उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!!

मिलने को तो हजार मिल जाए !
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है..!!
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के..!!
ज़ालिम याद – Sad Good Night Quotes In Hindi

ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद…
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है..!!
नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ !
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
टूट कर बिखरना – Deep Sad Quotes In Hindi

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है..!!
एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना…
मौहब्बत तो किसी से भी जैसे सकती थी..!!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि..!!
उदास शाम – Feeling Sad Quotes In Hindi

उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे…!!
जब भी मेरा Mood Off होता है…
वो पल में मुझे हंसाती है !
न जाने कैसे वो मेरा हाल-ए-दिल,
बिना बोले समझ जाती है..!!
न कोई मदद करने वाला, न कोई मेरा अपना है !
आज Mood Off है मेरा, क्योंकि टूट गया सपना है..!!

इतनी जल्दी तो मौसम नहीं बदले,
जितनी जल्दी दोस्त बदल गए..!!
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में..!!
जो दोस्त पहले मिलने का बहाना ढूंढते थे,
आज ना मिलने के लिए बहाने बनाते है..!!
दोस्ती में जान – Sad Quotes For Friends In Hindi

हमने दोस्ती में जी जान लुटा दी और,
हमारे दोस्तों ने हमे जी-जान से लूट लिया..!!
सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है और
वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है..!!
एक बात तो देख ली मैंने भी की,
दोस्ती तभी तक साथ रहती है…
जब तक तुम्हारा अच्छा वक़्त चल रहा हो !
या फिर तुम्हारे दोस्त का बुरा वक़्त चल रहा हो..!!

Kash Tum Mere Hote !
Aur Kash, Ye Alfaz Tere Hote..!!
क़ाश तुम मेरे होते !
और क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते..!!
Jindagi Khilauna Bankar Rah Gai Hai…
Ruthti Vo Hai,
Aur Tutta Main Hu..!!
ज़िन्दगी खिलौना बनकर रह गई है…
रूठती वो है, और टूटता मैं हूँ..!!
Tu Meri Chahat Ka Ek Lafz
Bhi Nahin Padh Saki !
Aur Main Tere Diye Hue
Dard Ki Puri Kitaab Ko..!!
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की पूरी किताब को..!!
अधूरी आशिक़ी – Sad Quotes In Hindi English

Adhuri Aashiki Ke Baad Hi Log,
Pure Shayar Ban Jate Hai..!!
अधूरी आशिक़ी के बाद ही लोग,
पूरे शायर बन जाते है..!!
Na Gujar Payegi Ye Jindagi Tere Bina…
Tu Jo Chhode Mujhe
Mein… Ye Jahan Chhod Du..!!
ना गुजर पाएगी ये ज़िन्दगी तेरे बिना…
तू जो छोड़े मुझे… मैं ये जहाँ छोड़ दूँ..!!
Jindagi Me Bas Tu Hi Pyaari Thi Hamen !
Ab Na Tu Hai Aur Na Hi Jindagi Se Pyar Hai…
Na Mohabbat Hai Aur Na Hi Jindagi Hai !
Ab Sirf Keval Tanhaiyon Ke Mele Hai..!!
ज़िन्दगी में बस तू ही प्यारी थी हमें !
अब ना तू है और ना ही ज़िन्दगी से प्यार है…
ना मोहब्बत है और ना ही ज़िन्दगी है !
अब सिर्फ केवल तन्हाइयों के मेले हैं..!!
We hope that you found this post on sad quotes in Hindi coupled with images of sad quotes to be entertaining, and we also hope that these quotes can inspire you during difficult times. If you could pass along the comments and feedback, it would help us present you with more relevant information in the posts that we put up in the future.
Thanking you 🙏🙏