Sampooran Singh Kalra, better known by his professional name Gulzar, was born on August 18, 1934 in India. He is a poet, lyricist, author, screenwriter, and film director who is noted for his works in Hindi cinema. The collection of Gulzar Quotes and Gulzar Shayari has gained a lot of popularity among readers and writers of poetry. We have listed some of Gulzar’s most famous quotes in Hindi, Gulzar Shayari Quotes below. These Gulzar Quotes span a wide range of topics, including life, love, relationships, and many forms of inspiration.

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा..!!
जिंदगी छोटी नहीं होती है साहब…
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!!
झूठे तेरे वादों पे बरस बिताये,
ज़िन्दगी तो काटी, ये रात कट जाए..!!
ज़िन्दगी के रास्ते – Gulzar Quotes in Hindi on Life

यही जिंदगी है…
जब तक रास्ते समझ में आते हैं,
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है..!!
अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं..!!
तमाशा जिंदगी का हुआ,
कलाकार सब अपने निकले..!!
ज़िन्दगी और रिश्ते – Relationship Gulzar Quotes

कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता,
पर जिंदगी को अमीर बना देते हैं..!!
शराब की बोतल सी है ये ईमानदारी,
कोई छोड़ता नहीं कोई छूता नहीं..!!
सोचा था घर बना कर बैठूंगा सुकून से,
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया..!!
Gulzar Life Quotes

आईना जब भी उठाया करो,
पहले देखा करो, फिर दिखाया करो…!!
हर जगह इत्र ही नही महका करते,
कभी-कभी शख्सियत भी खुशबू दे जाती है..!!
Read more :
संभल कर खर्च करता हूं खुद को दिनभर,
हर शाम आईना मुझसे हिसाब मांगता है…!!
Life Reality Quotes by Gulzar

कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत पूछ के तो देखिये..!!
Gulzar Quotes on Waqt
क़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है..!!
मुझे गलत कहने के लिए,
तुम्हारा सही होना जरूरी है…!!

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
वरना बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नही होती..!!
ऐसे जियो कि अपने मां-बाप को पसंद आ सको,
दुनिया की पसंद तो पल भर में बदल जाती है..!!
कभी फुर्सत मिले तो,
उनका हाल भी पूछ लिया करो,
जिनके सीने में दिल की जगह,
तुम धड़कते हो…!!
Through these Gulzar Quotes on Life, Gulzar has said many different things about life. You will enjoy reading them and can share them with your friends and family.

कैसे गुजर रही है, सब पूछते है,
कैसे गुजारता हूं, कोई नही पूछता..!!
कौन कहता है की हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार तुम खेरियत पूछ कर तो देखो..!!
Read more :
किसने चलाया यह तोहफे देने लेने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने जलने से भी डरता है..!!
रिश्ते – Best Relationship Quotes by Gulzar in Hindi

रिश्ते धीरे-धीरे खत्म होते है,
लेकिन पता अचानक से चलता है…!!
बड़े शहरों की लाइफ को फास्ट कहने वालों को,
मैने जिंदगी को ट्रैफिक में रेंगते देखा है..!!
लोग कहते है की खुश रहो,
मगर मजाल है की रहने दे..!!
दर्द का रिश्ता – Sad Gulzar Quotes

कुछ रिश्ते टूट जाते है पर,
खत्म कभी नही होते…!!
फूल देखे थे जनाजे पर अक्सर मैंने,
मगर कल शहर में,
फूलों का ही जनाजा देखा…!!
यूं तो जिंदगी तेरे सफर से शिकायत बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे,
तो वहां कटारे बहुत थी..!!
Life and relationship – Heart Touching Gulzar Quotes

जिस धागे की गांठे खुल सकती है,
उस धागे पर कैंची नही चलानी चाहिए…!!
सो जाइए सब तकलीफ को ,
सिरहाने रख कर क्योंकि,
सुबह उठते ही इन्हें फिर से गले लगाना है..!!
ज़िन्दगी में हर मोड़ पर मुस्कुराते रहना ही ज़िन्दगी है आइये पढ़ते है कुछ मज़ेदार जोक्स जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे !
करेला बनो गुलाब जामुन नही,
वरना लोग खा जाएंगे..!!

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..!!
तुझ को बेहतर बनाने की कोशिश में,
मैं तुझको ही वक्त नही दे पा रहा हूं,
माफ करना ए जिंदगी,
तुझको ही जी नही पा रहा हूं…!!
जिंदगी जीने के लिए बनी थी,
हमने सोचने में गुजार दी..!!
ज़िन्दगी का हौसला – Inspirational Deep Gulzar Quotes

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं..!!
चाहता हूँ मासूम बने रहना पर,
ये ज़िंदगी है कि समझदार किए जाती है..!!
इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले…!!

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
वरना बाज़ की उड़ान में,
कभी आवाज नही होती…!!
ज़िंदगी पर भी कोई ज़ोर नहीं
दिल ने हर चीज़ पराई दी है..!!
बाल सफेद करने में जिंदगी निकल जाती है,
काले तो आधे घंटे में हो जाते है…!!
जिंदगी – Gulzar Quotes on Zindagi

रोए बगैर तो प्याज भी नही कटता,
यह तो जिंदगी है जनाब ऐसे कैसे कट जाएगी..!!
बदल जाओ वक़्त के साथ या वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मतं कोसो,
हर हाल में चलना सीखो…!!
अगर आंसुओं की कीमत होती तो,
कल रात वाला तकिया अरबों का होता..!!
Enjoy reading and sharing the most famous Zindagi Quotes in Hindi Gulzar.

गुजरते दिनों का नहीं,
बल्कि यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी..!!
मुस्कराते रहना – Quotes on Smile in Hindi by Gulzar
ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है..!!
इतना क्यों सिखाये जा रही है ज़िन्दगी,
हमें कौन सी सदियाँ गुज़ारनी है यहाँ..!!
अपनापन – Gulzar Love Quotes in Hindi

ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे,
मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो..!!
Gulzar Motivational Quotes in Hindi
हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है,
ए-ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है..!!
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं,
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी तो नहीं..!!
ज़िन्दगी एक नज़्म – Quotes on Life in Hindi by Gulzar

कोई खामोश ज़ख्म लगती है,
ज़िन्दगी एक नज़्म लती है..!!
जिंदगी के किसी मोड़ पर
अगर कुछ फैसला करना हो
तो हमेशा अपने दिल की सुनो
बेशक वह होता लेफ्ट में है
मगर उसके फैसले हमेशा राइट होते हैं..!!
लगता है ज़िन्दगी आज खफा है चलिए छोड़िये,
कोनसी पहली दफा है..!!
ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे,
मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो..!!

मुस्कुराना सीखना पड़ता है,
रोना तो लोग सिखा देते है…!!
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!
थम के रह जाती है जिंदगी,
जब जमके बरसती हैं पुरानी यादें..!!
ठोकर – Zindagi Gulzar Hai Quotes in Hindi

बेकार जाया किया वक्त किताबों में,
सारे सबक तो,
कमबख्त ठोकर से ही सीखे है..!!
ख्वाबों के पीछे ज़िंदगी उलझा ली इतनी कि,
हकीकत में रहने का सलिका ही भूल गए हम..!!
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना..!!
Gulzar’s poetry on love reflects profound and pointed feelings regarding the couple’s connection. Have fun reading these fascinating love quotes by Gulzar written in Hindi.

“अनजान” से “जान” होने तक का,
सफर ही प्यार होता है..!!
चांद होता ना आसमान पर अगर,
हम किसे आप सा हसीन कहते..!!
मोहब्बत से फुर्सत नही मिली वरना,
करके बताते नफरत किसे कहते है..!!
इश्क और मोहोब्बत – Gulzar Hindi Quotes on Love

किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं..!!
मुझसे तुम बस मोहब्बत कर लिया करो,
नखरे करने में वैसे भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं..!!
Don’t miss out our exclusive collection on Love in Hindi.
जब कभी देख लुं तुमको,
तो मुझे महसूस होता है कि,
दुनिया खूबसूरत है..!!
दिल के रिश्ते – Friendship Deep Gulzar Quotes

दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है..!!
इक ज़रा चेहरा उधर कीजिये,
इनायत होगी आप को देख के,
बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है..!!
पहली मोहब्बत मुकदमे की तरह होती है,
ना खत्म होती है,
ना इंसान को बाइज्जत बरी करती है..!!
Romantic Love Quotes by Gulzar in Hindi

हजारों चेहरों में एक,
तुम दिल को अच्छे लगे,
वरना ना चाहत की कमी थी,
ना चाहने वालों की..!!
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं ऐसा ना हो कि,
बाद में तू ही कर्जदार निकले ..!!
प्यार – Gulzar Quotes on Waqt

जिन्हें अपने प्यार की कदर होती है,
वह उनके लिए वक्त निकाल ही लेते है..!!
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
यह जुल्म है, जिसे लोग मोहब्बत कहते है..!!
Download Love images in Hindi and English :
अब गिला क्या करना उसकी बेरुखी का,
दिल ही तो था, भर गया होगा..!!
Love reality Quotes in Hindi by Gulzar

मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वह बेवफा है..!!
जिसने भी चाहा,
मतलब तक चाहा..!!
Sad Love Quotes Gulzar

इतनी देर से मत लोटना तुम,
कहीं चाबियाँ भी बेअसर न हो जाए लौटने पर..!!
वह मिला ऐसे ,
जैसे कभी जाएगा ही नही,
गया ऐसे जैसे कभी मिला ही नही..!!
कर जा कुछ ऐसा के जीने का,
अफसोस बाक़ी ना रह जाए,
कर दिल की हर हसरत पूरी कोई,
अरमान बाक़ी ना रह जाए,
जिंदगी मे सबको सबकुछ मिले,
बेशक़ ये ज़रूरी नहीं हैं,
लेकिनजो मिला है उसकी भी कहीं,
कोई चाहत बाक़ी ना रह जाए,
मुसलसल बदलते दौरा से भी,
मै बख़ूबी वाकिफ़ हूँ “निश़ात,”
सँभलना कहीं कोई फिर भी,
नया तजुर्बा बाक़ी ना रह जाए…
मैंने तंज़ ये दुश्मन-ए-जाँ के तो,
मुस्कुरा के सह लिए है मगर,
देखना अपनो के दिए कोई घाव,
जिस्म पे बाक़ी ना रह जाए…
We hope that you found the above Gulzar quotes interesting to read and that you will share them with the people in your life who are important to you. We would much appreciate it and sincerely ask you to get in touch with us for any comments that you may have so that in the future we may offer you with more interesting hindi quotes.
Thanking you,